प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है। आपकी चाह होती है कि आपका प्यार ताउम्र जवां रहे। कुछ महिलाओं को अपने लाइफ पार्टनर्स बहुत पहले मिल जाते हैं तो कुछ को जरा देर से। आपने अपने सपनों के राजकुमार के बारे में जैसा सोचा था, वैसा हकीकत में पाना मुश्किल होता है लेकिन ज्यादातर महिलाएं जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर अपने हमसफर को चुन ही लेती हैं। प्यार की शुरुआत चाहे जैसी भी हो, आगे की राह में चुनौतियां आती ही हैं। हर लव स्टोरी में एक वक्त के बाद रफ पैचेस आते हैं। आप अपने साथी के साथ आप कितना एडजस्ट करती हैं और किस तरह अपना अट्रैक्शन बनाए रखती हैं यह आपकी रिलेशनशिप को कामयाब बनाने में बहुत मायने रखता है। इस खूबसूरत सफर में आप कुछ छोटे-छोटे कदम उठाकर अपने रिश्ते को बहुत स्ट्रॉन्ग बना सकती हैं-
गुड मॉर्निंग मैसेज
सुबह-सुबह अगर आप अपने साथी को एक खूबसूरत सा मैसेज भेजें, जिसे देखकर उसका दिल खुश हो जाए या जिसे पढ़ने के बाद वह बहुत इंस्पायर्ड फील करे तो उनका पूरा दिन अच्छा बीतेगा। इसका असर आपके रिश्ते पर भी काफी पॉजिटिव होता है। इसी तरह अगर आप सोने से पहले उन्हें एक स्पेशल मैसेज करें तो भी उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
जाहिर करें अपने जज्बात
आप अपने रिश्ते को लेकर जो कुछ भी सोचती हैं, उसे अपने साथी से जरूर एक्सप्रेस करें। चाहें आपके साथी की वो छोटी-छोटी चीजें, जो आपके लिए बहुत मायने रखती हों या फिर अपनी कमजोरियां, जिन्हें आप शिद्दत से दूर करना चाहती हों, अपनी हर छोटी-बड़ी बात अपने हमसफर के साथ बांटें। इस शेयरिंग से आपका पार्टनर आपको कहीं बेहतर तरीके से समझ पाता है। आपकी ईमानदारी उन्हें बहुत अपील करती है और इससे आपकी रिलेशनशिप लंबे वक्त तक मजबूत बनी रहती है।
तारीफ करना भी जरूरी है
हर इंसान में कुछ न कुछ अच्छी बात जरूर होती है और अगर वो इंसान आपका हमसफर है तो जाहिर है उसमें कई सारी खासियतें होंगी। उनकी जो बातें आपको सबसे स्पेशल लगती हैं, उन्हें आपको जरूर जाहिर करना चाहिए। अपने रिश्ते में गर्मजोशी बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है कि आप दोनों ही एक दूसरे की अच्छी बातों को अप्रीशिएट करें।
गिफ्ट्स से दें सरप्राइज
किसी भी रिश्ते में जब आपको इंपॉर्टेंस मिलती है तो आपकी स्पेशल होने का अहसास होता है। इसके लिए गिफ्ट्स एक बेहतरीन जरिया हो सकते हैं। चाहें गिफ्ट्स छोटे हों या बड़े, उनकी अहमियत इस बात से और भी ज्यादा बढ़ जाती है कि उनके साथ आपका प्यार का अहसास जुड़ा होता है। चाहे वो परफ्यूम हो, ड्रेस हो, ब्रेसलेट हो या फिर कोई कीमती उपहार, ये सारे गिफ्ट्स आपके प्यार को परवान चढ़ा देते हैं। इसीलिए आपको जब भी मौका मिले, तो अपने साथी को प्यारे-प्यारे तोहफे देकर सबसे स्पेशल होने का अहसास कराएं।
No comments:
Post a Comment